Betel Leaf Red Peak : किसी भी पान की दुकान के सामने पान की लाल पीक दिखी तो ₹5000 का जुर्माना!

573

Betel Leaf Red Peak : किसी भी पान की दुकान के सामने पान की लाल पीक दिखी तो ₹5000 का जुर्माना!

नगर निगम की टीम ने वार्डों में घूमकर पान की दुकान वालों को चेतावनी दी!

Indore : इंदौर नगर निगम की टीम ने दो वार्ड में घूमकर पान की दुकान वालों को चेतावनी दी। इन दुकान के संचालकों को कहा गया है कि यदि आपकी दुकान के सामने लाल निशान मिल गया तो ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम के जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18 और 19 में नगर निगम द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत निगम के स्वच्छता विभाग एवं एचएमएस की टीम ने पान की दुकानों पर जाकर जागरूकता लाने का काम किया। टीम ने सभी दुकानदारों व ठेले वालों को समझाइश दी, कि कोई भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे और अपनी दुकान के आसपास साफ सफाई बनाए रखें।

दुकान के सामने दो डस्टबिन का उपयोग करे। दुकान से निकलने वाले कचरा को डोर टू डोर वाहन में ही डाले। उसे कहीं खाली प्लॉट, नाले किनारे, लीटर बिन या कोई अन्य जगहों पर न फेंके। अगर आप कचरा फेंकते हुए पाए जाते है तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम ने पान की दुकान पर जाकर रेड स्पॉट के बारे में बताया।
दुकान संचालकों से कहा गया कि वे अपनी दुकान के बाहर एक पीकदान रखे जिसमें रेती डाली जाए। इस डस्टबीन में पीकदान लिख दें और वे सभी ग्राहक जो पान खाते हैं डस्टबीन में पीक थूकने के लिए बोलें। अगर आपके दुकान के सामने रेड स्पॉट पाया जाता है तो 5000 तक का स्पॉट फाइन किया जाएगा।