Malvi Language Cinema:मंदसौर में गौरव दिवस से होगा मालवी भाषा के सिनेमा का आगाज, 2 प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा बनी, लोकेशन भी देखी

274

Malvi Language Cinema:मंदसौर में गौरव दिवस से होगा मालवी भाषा के सिनेमा का आगाज, 2 प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा बनी, लोकेशन भी देखी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आनेवाले साल में मालवा अंचल की प्रचलित मालवी भाषा पर केंद्रित सिनेमा की तैयारियां शुरू की गई हैं। इस संदर्भ में मुंबई सिने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेखक, गीतकार, अभिनेताओं ने मंदसौर में बैठक ली और आगे की रूपरेखा पर  गुरुवार-शुक्रवार दो दिनों तक विस्तार से चर्चा की है। शुक्रवार को मुंबई प्रोड्यूसर्स टीम ने मंदसौर कलाकारों के साथ फिल्मांकन लोकेशन पर पहुंच कर कार्य योजना बनाई है।

बताया गया है कि मंदसौर के 8 दिसंबर गौरव दिवस के पूर्व मालवी फिल्मों के पोस्टर लॉन्च किये जायेंगे।

नए वर्ष 2025 से मंदसौर को सिनेमाई दुनिया में मालवी अंचल फिल्मों को “मालीवुड” के नाम से पहचान मिलने जा रही है। मालीवुड अब मालवी भाषा में की बड़ी फिल्में सेल्यूलाइट के परदे पर लेकर आ रहा है।

मुंबई सिने प्रोडक्शन हाउस के निर्माता निर्देशक राजेंद्रसिंह राठौड़ ने मंदसौर में विभिन्न विधाओं के स्थानीय कलाकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग प्रदेशों की बोलियों में वहां के आंचलिक संस्कार और सभ्यता को लेकर एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही है। जिसे दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन मालवा की अपनी बोली में मिठास है, इसकी अपनी संस्कृति और सभ्यता है परंतु सिनेमाई दुनिया से यह क्षेत्र अछूता रहा है। अब इस क्षेत्र की संस्कृति, सभ्यता, पहनावा, बोली खान-पान और धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान को सर्किट करते हुए फिल्में बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहला प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। जिसकी पोस्टर सेरेमनी 7 दिसंबर को रखी गई है और शासन स्तर से भी मालवी सिनेमा को मदद करने का आश्वासन समय-समय पर मिलता आ रहा है।

WhatsApp Image 2024 11 29 at 19.12.35 1

इस मौके पर शिवकला मोशन पिक्चर्स के फाउंडर लेखक व निर्देशक प्रदीप किरण शर्मा ने भी कलाकारों से रूबरू होते कहा कि मालवा अंचल में लगभग 2 करोड़ से अधिक आबादी निवास करती है और मल्टी और सिंगल स्क्रीन की संख्या डेढ़ सौ से अधिक है। इसलिए क्षेत्र में थोड़ी सी मेहनत करके एक बेहतरीन भाषाई सिनेमा विकसित होने की संभावनाएं प्रबल है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो पायलट प्रोजेक्ट मालवी बोली में शुरू किया जा रहे हैं। जिसको लेकर कलाकारों में उत्साह है ।अब अभिनय, संगीत, गीत गायन, लेखन मेकअप, कॉस्ट्यूम, कैमरा टेक्नीशियन, एडिटिंग आदि क्षेत्र में काम करने वाले असंगठित प्रोफेशनल्स को अब सिनेमा के माध्यम से संगठित करके रोजगार के नए सृजन करने की संभावना बन गई है।

हेमू कालानी चौराहे स्थित मेडी पॉइंट सभागृह पर आयोजित इस चर्चा में मुंबई से आए फिल्म अभिनेता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से कलाकारों को सतत काम मिल रहा है और मंदसौर जिले में कलाकारों के अंदर उर्जा है और टीमवर्क करने की क्षमता है इसलिए मंदसौर को केंद्र में रखते हुए ही फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। उनके साथ गीतकार दिलीप कुमार त्रिपाठी ने भी फिल्म की कहानी को लेकर कलाकारों से चर्चा की।

WhatsApp Image 2024 11 29 at 19.12.49

इस अवसर पर जनपरिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, प्रेस क्लब संरक्षक बृजेश जोशी भी खास तौर पर मौजूद रहे, उन्होंने भी मीडिया के माध्यम से मालीवूड को नई पहचान दिलाने का भरोसा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस टीम को दिलाया। डॉ बटवाल एवं श्री जोशी ने कहा कि मालवा की संस्कृति प्राचीन और जनमानस से गहराई से जुड़ी है और हर वर्ग में गहरा प्रभाव भी है फिल्मों और बड़े परदे के माध्यम से पुनः जड़ों से जुड़ने का मौका नागरिकों और स्थानीय कलाकारों को मिलेगा। मालवी भाषा मे अच्छी सम्भावना भी है।

इस अवसर पर ललित पटेल विमल गुर्जर, सुनील व्यास, संतोष परसाई अमित परमार लक्ष्मी नारायण माली, जलीलखान पठान, प्रीति कुमावत, श्रीमती यशिता दवे, मनीष कड़ोदिया, हूरबानो सैफी, रमेशचंद्र गंगवानी, नरेंद्र भावसार प्रकाश कल्याणी, उदय सिंह फैनी जैन आदि उपस्थित थे। सभी कलाकारों ने परिचय के साथ अपनी विधाओं की प्रस्तुति भी मुंबई प्रोड्यूसर्स टीम के समक्ष रखी।

WhatsApp Image 2024 11 29 at 19.13.14

कार्यक्रम का संचालन टेलेंट ऑफ़ मंदसौर दल प्रमुख नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया व आभार इंजीनियर दिलीप कुमार जोशी ने व्यक्त किया।

आरंभ में मुंबई के फ़िल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, अभिनेता सुभाष त्रिपाठी एवं स्क्रिप्ट राइटर दिलीप त्रिपाठी का स्वागत श्री प्रदीप शर्मा एवं श्री नरेंद्र त्रिवेदी एवं अन्य ने किया।