श्री शेषनारायण मंदिर पर आज से प्रारम्भ होगी भागवत कथा!

519

श्री शेषनारायण मंदिर पर आज से प्रारम्भ होगी भागवत कथा!

 

Ratlam : शहर की भरावा की कुई स्थित श्री शेषनारायण मंदिर पर गुरुवार से श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन प्रारम्भ होगा। संगीतमय कथा प्रारम्भ होने से पहले बुधवार शाम को भागवत पोथी चांदनीचौक स्थित सुतारो के मंदिर से समाजजनों द्वारा सिर पर रखकर श्री शेषनारायण मंदिर पर लाई गई जिसमें समाजजनों के अलावा न्यास के न्यासी व सदस्य पोथी पर चंवर डोलाते हुए चल रहें थे।

IMG 20240912 WA0027 scaled

श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित पिछले 47 वर्ष से निरंतर जारी हैं। कथा के यजमान राजकुमार बेवाल, धर्मपत्नी श्रीमती चेतना बेवाल हैं, कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य योगेश्वर शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। पोथी यात्रा के दौरान न्यास अध्यक्ष गजाधर जांगलवा, संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रोया, राजकुमार देवाल, जगदीश भामा, शैलेन्द्र सनगट, कैलाश सोनी, कपूर जलोतिया, मोतीलाल मींडिया, राजेन्द्र सोनी, मुकेश जलोतिया, शैलेन्द्र मंडावरा, राजेश खेजडवाल, राजेश जांगलवा, श्याम सोनी, गोपाल कड़ेल, प्रदीप सहदेव, पवन ढल्लीवाल आदि समाजजन मौजूद रहें!