रविवार को आयोजित होगा “भामाशाह” सम्मान समारोह!

684

रविवार को आयोजित होगा “भामाशाह” सम्मान समारोह!

Indore : अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में रविवार को श्री स्वर्णकार सेवान्यास ट्रस्ट द्वारा अपने महत्ति “भामाशाह” सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष, इंजीनियर मुकेश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे तथा ख्यात फोटो आर्टिस्ट-कैलाश सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Image 2024 05 18 at 15.01.16

संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश सोनी एवं सचिव अरविंद सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आयोजन रविवार शाम 5:30 बजे से बाल निकेतन संघ, शालिनी ताई मोघे सभागृह, जूनी इंदौर में आयोजित होगा। उक्त गरिमामय समारोह में समाजजनों के बीच “भामाशाह” सम्मान से प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नए ट्रस्टियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रस्टी गणों के अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Image 2024 05 18 at 15.01.16 1

अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी रमेश सोनी ने समाजजनों से आयोजित समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।