Bharat Gaurav : इंदौर से श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए पर्यटक ट्रेन!

10 दिनों की यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेंद्रम का भ्रमण!

789

Bharat Gaurav : इंदौर से श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए पर्यटक ट्रेन!

Indore : भारतीय रेलवे देश को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इसी थीम पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए की गई है।

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 29 मई को इंदौर से ‘श्रीरामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी।

WhatsApp Image 2023 05 22 at 19.26.37

इंदौर से चलकर यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री 18,700 रूपए इकॉनामी क्लास और स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को 28,600 रूपए चुकाना होंगे।

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और सुविधाजनक बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। लेकिन, यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

जो भी पर्यटक इस ट्रेन की बुकिंग करवाना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।