Bharat Gaurav Train : पुरी-गंगासागर और बैद्यनाथ-गया के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी!’

इंदौर से रवाना होने वाली इस पर्यटन ट्रेन की यात्रा 8 रात, 9 दिन की होगी!

723

Bharat Gaurav Train : पुरी-गंगासागर और बैद्यनाथ-गया के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी!’

Indore : रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है।

भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 4.अक्टूबर को इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

WhatsApp Image 2023 08 24 at 9.10.15 PM 1

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 8 रात और 9 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 14,950/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर-इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750/- प्रति व्यक्ति (3एसी-स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु 31,100/- प्रति व्यक्ति (2एसी-कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

WhatsApp Image 2023 08 24 at 9.10.14 PM

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्ता वाली बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए IRCTC के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है!
– इंदौर : 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
– भोपाल : 8287931729, 9321901861, 9321901862
– जबलपुर : 0761-2998807, 9321901832, 9987931729