भास्कर लक्षकार ने आयुक्त कोष एवं लेखा का कार्यभार ग्रहण किया

795

भास्कर लक्षकार ने आयुक्त कोष एवं लेखा का कार्यभार ग्रहण किया

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के IAS अधिकारी भास्कर लक्षकार ने आज भोपाल में आयुक्त कोष एवं लेखा का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे इसके पूर्व राज्य फॉर्म एवं बीज विकास निगम के प्रबंध संचालक थे।

भास्कर इसके पहले रतलाम सहित कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। उनकी गिनती मध्य प्रदेश में परिणाम देने वाले अधिकारियों में होती है।