Bhind News: व्यापारी से 14 लाख 50 हजार की लूट के 4 आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

540
व्यापारी से 14 लाख 50 हजार की लूट के 4 आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Bhind News:व्यापारी से 14 लाख 50 हजार की लूट के 4 आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिले के गोहद क्षेत्र में मंडीत व्यापारी से 14 लाख 50 हजार रुपए की सनसनीखेज लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही खोज निकाला है। साथ ही उनके द्वारा लूटी गई रकम में से 12 लाख 50 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही आरोपियों से लूट में प्रयुक्त किए गए अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना गोहद थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई थी जबकि आरोपी भारौली थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं। घटना में अभी चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 01 18 at 10.24.37 PM 1

दरअसल गोहद के रहने वाले गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल अपने व्यापार के सिलसिले में 14 लाख 50 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग आए और उन्होंने व्यापारी को डराने धमकाने के लिए कहा कि उनकी गाड़ी के द्वारा बीती रात एक्सीडेंट किया गया है। इसी बातचीत के दौरान एक आरोपी द्वारा व्यापारी को कट्टा दिखाते हुए उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर कर वह लोग गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए। इस दौरान एक शख्स ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह स्कोर्पियो सवार उन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सका। हालांकि स्कोर्पियो का पीछा करते समय ही उसने अपने कुछ अन्य साथियों को कॉल कर दिया था, जिन्होंने रास्ते में जमीन को समतल करने वाला पटेला बिछा दिया। जैसे ही आरोपियों की तेज रफ्तार गाड़ी उस पटेले पर चढ़ी वैसे ही उसका आगे का टायर पंचर हो गया। ऐसे में आरोपियों ने गाड़ी को तो वहीं छोड़ दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर सरसों के खेतों में फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आरोपियों द्वारा पीछा कर रहे व्यक्ति पर फायर भी किया गया।

मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और उसने भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के कुशल नेतृत्व में महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 4 आरोपियों को भारौली थाना क्षेत्र के मुसावली गांव के खेतों से धर दबोचा। आरोपी सरसों के खेत में छुपे हुए थे, उन्होंने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायर भी किए। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए गए इस शॉर्ट एंड काउंटर के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया बताया जा रहा है की गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बिहार जबकि तीन भिंड जिले के रहने वाले हैं जबकि फरार आरोपियों में दो बिहार के और दो गल्ला मंडी में काम करने वाले पल्लेदार हैं जिन्होंने मुख भरी दी थी पुलिस द्वारा जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
बाइट- शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिण्ड

आदतन अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं। यह जेल में बंद रह चुके हैं जबकि कुछ तो सजायाफ्ता हैं जो पैरोल तोड़कर फरार हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक बिहार और तीन भिंड जिले के ही निवासी हैं। वहीं फरार आरोपियों में दो बिहार के और दो गल्ला मंडी में काम करने वाले पल्लेदार हैं, जिन्होंने मुख्य आरोपियों को व्यापारी के बारे में सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक की मानें तो जेल में बंद रहने के दौरान यह आरोपी संपर्क में आए। जो जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार बिहार के आरोपी फिलहाल जेल में सजा काट रहे हैं और पैरोल पर बाहर आए थे। लेकिन उन्होंने पेरोल का उल्लंघन करते हुए फरार होकर इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के बारे में और भी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।