Bhind News; 15 पिस्टल के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

इसी तस्कर से खरीदी 20 पिस्टल के साथ UP में पकड़े थे चार आरोपी

1388

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले की सायबर सेल के मदद से मेहगांव थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस हथियार तस्कर के कब्जे से 15 पिस्टल मैगजीन के साथ, 15 मैगजीन अलग से एवं 10 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी सिकलीगर बताया जा रहा है, जो खुद ही हथियार बनाता था। पुलिस द्वारा आरोपी से हथियारों के संबंध में और पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह हथियार कहाँ और किसको बेचता था।

bhind 1

दरअसल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियारों एवं गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। सायबर सेल प्रभारी को सूचना मिल रही थी कि हथियारों की बड़ी खेप जिले में आने वाली है। सोमवार को सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति हथियारों की बड़ी खेप लेकर मेहगांव आ रहा है।

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन एवं मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में मेहगांव थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर दबिश दी तो एक युवक बड़े बैग के साथ खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा। जिसे पुलिस के जवानों द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 32 बोर की 15 पिस्टल मैगजीन के साथ, 15 मैगजीन अलग से एवं 32 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह हथियार कहां खपाने की तैयारी में था। फिलहाल जो जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार पकड़ा गया तस्कर सिकलीगर है। इसने पहले भी इसने भिण्ड में हथियारों की सप्लाई की है।

आरोपी द्वारा भेजे गए हथियारों की तस्करी करते हुए चार आरोपी 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किए थे। जिनमें एक आरोपी आगरा एवं तीन आरोपी भिंड जिले के रहने वाले बताए गए थे। यूपी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि हथियार तस्करों को दिल्ली पुलिस द्वारा भी पकड़ा गया था। मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने तो इनको अंतरराष्ट्रीय तस्कर तक बता दिया था और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की बात कही तजि।

भिण्ड साइबर सेल लंबे समय से हथियारों की तस्करी के आरोपियों को दबोचने के लिए उनके मूवमेंट पर निगाह रखे हुए थी। जिसमें उन्हें सोमवार को सफलता मिली।

सबसे बड़ी बात यह है कि हथियार सिकलीगर यह व्यक्ति खुद हथियारों की सप्लाई ना कर गरीब लोगों को मोहरा बनाकर भेजता था, जो चंद पैसों के लालच में हथियारों की तस्करी करते थे। लेकिन 15 रोज पहले 20 पिस्टल के साथ इसके आदमी उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए जिसके चलते यह इस बार खुद ही हथियारों की सप्लाई करने आया। लेकिन वह भिंड पुलिस की निगाह से बच नहीं सका और पुलिस द्वारा उसको हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े आरोपी के ऊपर खरगोन एवं इंदौर में मामले दर्ज होने की बात सामने आ रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के बाद इसके नेटवर्क का पता लगाकर उसको ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।