Bhind News: दंगाइयों से निपटने के लिए चल रही मॉक ड्रिल महंगी पड़ी थाना प्रभारी को, जानिए क्या है माजरा

भिंड: यहां परेड ग्राउंड पर चल रही पुलिस मॉक ड्रिल एक थाना प्रभारी को महंगी पड़ी। इस वक्त वे घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस मॉक ड्रिल का आयोजन स्थानीय परेड ग्राउंड पर किया गया। जिसमें दंगे की स्थिति में किस प्रकार से पुलिस को दंगाइयों से निपटना है उसकी रिहर्सल की गई। लेकिन इस दौरान मॉक ड्रिल में दंगाइयों की ओर से फेंका गया एक पत्थर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की टांग में जा लगा जिससे वह घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके उनके कई साथी पुलिसकर्मी थाना प्रभारी को देखने अस्पताल पहुंचे।

दरअसल वर्तमान समय में कई जगह दंगों की लपटें उठ रही हैं। ऐसे में भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस प्रशिक्षण करने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में सभी थानों के थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल में दंगाई बने पुलिसकर्मियों द्वारा असल के पत्थर फेंके गए। पुलिस को इन पत्थरों से कैसे बचते हुए कार्रवाई करना है यह बताया गया। यही नहीं दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

Also Read: Kissa-A-IAS: पिता मजदूर, मां नेत्रहीन और खुद बधिर, फिर भी बने IAS 

Author profile
परानिधेश भारद्वाज
परानिधेश भारद्वाज

पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है