अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी गई दो कारें भिण्ड पुलिस ने की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

374

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी गई दो कारें भिण्ड पुलिस ने की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

परानिधेश भारद्वाज, भिण्ड

भिण्ड जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी गए दोनों वाहन एवं आरोपियों के पास से एक वाहन बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा बरामद की गई कारों की कीमत लगभग 24 लाख रुपए बताई जा रही है।

अमायन और दबोह थाना क्षेत्रों से चोरी हुई कारें

कार चोरी के दोनों घटनाएं अलग-अलग समय पर अमायन एवं दबोह थाना क्षेत्रों में अंजाम दी गईं थीं। दोनो ही मामलों में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई। दोनों घटनाएं इस प्रकार हैं-

पहली घटना-

ग्वालियर निवासी फरियादी विपिन जोशी ने दिनांक 28 जून को अमायन थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 06 सीए 9848 से 26 जून की रात वह एक सवारी को ग्वालियर से लहार छोड़कर वापस लौट रहा था। तभी ग्राम रामपुरा के पास कार को चाबी सहित सड़क किनारे खड़ी कर शौच के लिए चला गया। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति कार को चुराकर फरार हो गया। शिकायत पर अमायन थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

दूसरी घटना-

दबोह निवासी रामू दोहरे ने 14 मई को दबोह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मई को उनके भाई की शादी में गई मारुति सुजुकी फ्रोंस कार एमपी 07 जेडवी 9282 को किसी ने मुरावली स्कूल के पास से चुरा लिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने दिये कार चोरों को पकड़ने के निर्देश

दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने थाना प्रभारी अमायन एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में कार्य करते हुए करीब 46 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर मुखबिर तंत्र को सूचित किया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कार चोरी में लिप्त आरोपी ग्राम अंधियारी में ब्लैक स्कॉर्पियो एमपी 07 जेडयू 7749 में घूम रहे हैं और किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने दोनों चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार कर लिया।

चौबीस लाख कीमत के वाहन बरामद

पुलिस द्वारा चोरी गई दोनों कारों के साथ ही आरोपियों के पास से एक स्कोर्पियो कार भी जब्त की गई है। जिनमें 5 लाख कीमत की एक मारुति फ्रोंस कार, 4 लाख कीमत की एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं आरोपियों के पास 15 लाख कीमत की एक ब्लैक स्कॉर्पियो बरामद की हैं

इन लोगों की रही सराहनीय भूमिका

कार चोरी मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसमें गोहद थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष धाकड़, सायबर सेल उपनिरीक्षक वैभव तोमर, उनि अभिषेक राय थाना प्रभारी अमायन, उनि परशुराम अहिरवार थाना प्रभारी एण्डोरी, उनि रविन्द्र मांझी थाना दबोह, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर बृजेन्द्र सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, अजय चौहान, उग्रसेन, योगेन्द्र आर राहुल यादव, हरपाल, रितिक यादव, पवन यादव, अजय यादव, धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।