

Bhoj Mahotsav : बसंत पंचमी पर भोज महोत्सव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट!
Dhar : यहां की ऐतिहासिक भोजशाला में कल सोमवार 3 फरवरी से बसंत पंचमी पर चार दिवसीय ‘भोज महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर भोज महोत्सव समिति ने व्यापक तैयारियां की है। सोमवार सुबह सूर्योदय के साथ ही महोत्सव की शुरुआत होगी। आज भोजशाला में दिनभर आकर्षक सजावट की गई। बसंत उत्सव को शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न कराने को लेकर धार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी माकूल व्यवस्था की।
जिला प्रशासन के अनेक अधिकारियों की भी भोजशाला सहित शहर में तैनाती की गई। पुलिस ने धार जिले के अलावा जिले से बाहर का पुलिस बल भी तैनात किया है। भोजशाला परिसर और उसके आसपास लगभग 750 पुलिस बल तैनात रहेगा। इनमें डीएसपी, थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों और जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा बमनिरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड भी लगाया गया है। भोजशाला के अंदर और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। भोजशाला के अंदर और पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया है।
पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टिया लगातार शहर मे भ्रमण करेंगी। इसे लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बकलवार ने पुलिस अधिकारियों के साथ भोजशाला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। 3 फरवरी से राजा भोज की माने जाने वाली प्राचीन भोजशाला में परंपरा अनुसार चार दिवसीय भोज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें धर्मसभा, मातृशक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन और कन्या पूजन का भी आयोजन होगा। साथ ही 3 फरवरी बसंत पंचमी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक भोजशाला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ वाग्देवी के दर्शन पूजन कर हवन में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही दोपहर में 11 बजे से उदाजीराव चौराहा लालबाग से माँ वाग्देवी के तेल चित्र के साथ एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो भोजशाला पहुंचकर समाप्त होगी। बसंत पंचमी आयोजन में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी भी भाग लेकर धर्म सभा को संबोधित करेंगे। पूरे आयोजन को लेकर पुलिस द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए है।