Bhojshala Survey Tomorrow : ASI की टीम 22 मार्च को भोजशाला का सर्वे करने धार आएगी!   

देखिए, भेजा गया पत्र, जिसमें प्रशासन को व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सूचित किया!

330

Bhojshala Survey Tomorrow : ASI की टीम 22 मार्च को भोजशाला का सर्वे करने धार आएगी!   

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : भोजशाला मामला अब नए सिरे से गरमाने लगा है। 22 मार्च शुक्रवार को आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) की टीम भोजशाला का सर्वे, साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन और खोजबीन करने आ रही है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान निर्देश दिया एएसआई की टीम 6 सप्ताह में भोजशाला को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करे।

आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) के एडीशनल डायरेक्टर जनरल आलोक त्रिपाठी ने प्रशासन को पत्र भेजकर ASI की टीम के 22 मार्च को धार की भोजशाला आने जानकारी दी है। इस पत्र में याचिकाकर्ता को सूचित करने के साथ व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भी कहा गया है। इसी तारतम्य में आज धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी मनोज कुमार सिंह ने भोजशाला का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए।

IMG 20240321 WA0037

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार भोजशाला को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने एएसआई को भोजशाला का सर्वे करने का आदेश दिया। मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वे के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया था, जिस पर पर कोर्ट ने एएसआई को सर्वे का आदेश दिया।

धार भोजशाला को लेकर कई बार तनाव हो चुका है। हिंदू और मुस्लिम दोनों भोजशाला पर दावा करते हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है। अब हाईकोर्ट ने ASI को इसके सर्वे की मंजूरी दी।

कोर्ट के आदेश अनुसार, ASI महानिदेशक की निगरानी में 5 सदस्यीय टीम भोजशाला का सर्वे करेगी। इसके साथ ही ये कमेटी अगले 6 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्ष यानी हिंदू और मुस्लिम पक्ष के 2-2 प्रतिनिधियों को सर्वे के दौरान वहां मौजूद रहने की अनुमति है। पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी के साथ ही फोटो भी एकत्रित करने का आदेश दिए।