मुख्यमंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया
मुख्यमंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण हुआ
उज्जैन ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन आये। वे उज्जैन में पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम लेने के साथ ही उमेशनाथ महाराज जी के राज्य सभा सांसद बनने पर उन्हें बधाई और उनका स्वागत करने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पहुंचे इसी के साथ विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। लोकशक्ति कार्यालय पर स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर संत श्री उमेशनाथ महाराज जी के राज्य सभा सांसद बनने का राज खोलते हुए कहा कि कोई सोच सकता था की जब नाम लिखे जा रहे थे तो मैने भी लिखा दिया की महाराज जी का नाम लिख लो। जैसे ही बात आगे बढ़ी तो मुझे लगा की एक बार महाराज जी से पूछ लो की वो स्वीकार करेंगे की की नहीं। क्योकि बिना पूछे महाराज जी का नाम आगे तक बढ़ा दिया था। आप उज्जैन का प्रतिनिधित्व कर रहे है हम सब के लिए सौभाग्य की बात है, आज हम सब आपका सम्मान करते हुए
गौरवान्वित हो रहे है। कार्यक्रम के बाद डॉ यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट के साथ व्यापार मेला और वैदिक घड़ी का भी लोकार्पण किया जाएगा।
इन्वेस्टर मीट के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। 29 तारीख को प्रदेश भर के कार्यो का पीएम मोदी वर्चुवल जुड़कर भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 91.962 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय तराना में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत प्रयोगशाला भवन का निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, विकास खण्ड खाचरौद के अन्तर्गत 8.31 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम लुसड़ावन, केसरिया, डोडिया, सकतखेड़ी, बनबना, बोरखेड़ा पित्रामल, जलोदिया जागीर, पिपल्याशीष, हताई एवं अंतरालिया की नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण, विकास खण्ड उज्जैन के अन्तर्गत 83 लाख रुपये की लागत से ग्राम करोंदिया की नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण, मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना तृतीय चरण के अन्तर्गत छह करोड़ रुपये की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंट्रल लाईटिंग रोड डिवाइडर कार्य का भूमि पूजन, शिप्रा विहार स्थित नक्षत्र उद्यान में एक करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन, त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर के पास स्थित शासकीय रिक्त भूमि पर 3.62 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग/पब्लिक शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत तराना विधानसभा क्षेत्र में 6.08 करोड़ रुपये की लागत के एमआरएल 02-कायथा-खारपा-तराना मार्ग, ब्रिज (लम्बाई 135 मीटर) का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सर्वश्री श्याम बंसल, विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बहादुर सिंह बोरमुंडला, ओम जैन, दिलीप परमार एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में दीपोत्सव 2024 की तैयारियों के संबंध में संत समाज, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा की एवं आयोजन को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर आगामी 9 अप्रैल (गुड़ी पड़वा) को प्रस्तावित शिव ज्योति अर्पणम् 2024 कार्यक्रम का आयोजन होना है।
इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उज्जैन पहुँचने पर हेलीपेड पर विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर आगवानी की। इस दौरान श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री सनवर पटेल, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री किशन सिंह भटोल, श्री संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री अशोक प्रजापत, श्री विशाल राजौरिया, श्री श्याम बंसल एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।