भोपाल में श्री महालक्ष्मी नारायण महा यज्ञ और राम कथा के कार्यक्रम हेतु भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक द्वारा करा गया

617

 भोपाल में श्री महालक्ष्मी नारायण महा यज्ञ और राम कथा के कार्यक्रम हेतु भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक द्वारा करा गया

 

भोपाल: आज भोपाल में अयोध्या बाईपास चौराहे के नजदीक दशहरा मैदान में श्री महालक्ष्मी नारायण महा यज्ञ और राम कथा के कार्यक्रम हेतु भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक द्वारा करा गया

IMG 20230311 WA0118

श्री महालक्ष्मी नारायण 11 कुंडीय यज्ञ एवं राम कथा जो 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक आयोजन चलेगा जिसकी आज भूमि पूजन श्रीमती कृष्णा गौर जी गोविंदपुरा विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद मौर्य और रमाशंकर शास्त्री जी एवं विनोद साहू और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता प्रताप सिंह यादव द्वारा किया गया सभी अयोध्या नगर वासियों द्वारा इस ओम साहू जी राजकुमार विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे