
Bhopal Accident: रेलवे स्टेशन के बाहर कार ने 4 लोगों को मारी टक्कर,आईटीबीपी जवान कर रहा था ड्राइव
राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 6 नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार से सड़क पर खड़े लोगों और ठेलों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लड़कियां, चार युवक और एक बुजुर्ग के घायल होने की सूचना है।। घटना के बाद लोगों को ने कार को घेरकर अच्छा खासा हंगामा मचाया और कार पर पथराव कर दिया। हादसे के बाद कार सवार ने कार लेकर भागने का प्रयास किया था। इस हादसे में तीन अन्य लोग कार की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को पैर में चोट हैं। हादसे से गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी।टक्कर मारने के बाद आगे जाकर उसे भागने की जगह नहीं मिली तो रुक गया। भीड़ ने रुकते ही कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगाम होता देख ट्रैफिक का एक जवान मौके पर पहुंचा और उसने लोगों को समझाइश दी। इसी बीच मंगलवारा थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। हादसे के बाद भीड़ से डरा सहमा ड्राइवर कार में बैठा रहा। पुलिस ने उसे कार से बाहर निकाला और मेडिकल के लिए लेकर अस्पताल पहुंची।
चालक के नशे में होने की आशंका
कार का चालक आइटीबीपी आरक्षक बताया जा रहा है और पुलिस को शंका है कि वह शराब के नशे में कार चला रहा था। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कार ने सड़क से गुजर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाकर मौके से तेजी से निकलने का प्रयास और रास्ते में तीन अन्य लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।





