Bhopal Drug Case: भोपाल मादक द्रव्यों के आरोपी को मन्दसौर पुलिस ने ATS गुजरात को सौंपा, DIG ने मीडिया को दी जानकारी

626

Bhopal Drug Case: भोपाल मादक द्रव्यों के आरोपी को मन्दसौर पुलिस ने ATS गुजरात को सौंपा, DIG ने मीडिया को दी जानकारी

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। राजधानी भोपाल में कल बडी मात्रा में ज़ब्त किये अवैध मादक द्रव्य पदार्थ मामले में मन्दसौर के एक आरोपी हरीश आंजना को सोमवार को अभिरक्षा में लेकर ATS पुलिस गुजरात के सिपुर्द किया है।

भोपाल में कोई 1800 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध ड्रग्स पकड़े जाने से पुलिस, प्रशासन और तस्करों में हरकत देखी जा रही है। मामले में एक आरोपी मन्दसौर का बताया गया है जिसे मन्दसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंपा।

आरोपी हरीश आंजना से पुलिस को मिले इनपुट्स पर रतलाम रेंज DIG मनोजकुमार सिंह ने मन्दसौर में मीडिया को बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मन्दसौर व ग्वालियर में पहले ही 4 प्रकरण दर्ज है। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी को पकड़ा गया है। पूछताछ में एमडी ड्रग, केमिकल आदि की जानकारी मिली है एक नाम प्रेमसुख पाटीदार का नाम भी सामने आया है। पुलिस अपने स्तर पर मन्दसौर, नीमच, प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ समन्वय बनाकर पूरी जांच कर रही है। केमिकल गुजरात के वापी और अहमदाबाद से लाना बताया है।

DIG श्री सिंह ने बताया कि सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी ज्यादा देखने मे आई है, बीते दिनों पुलिस ने धरपकड़ भी की है और  सधन निगरानी की जाएगी।

एक प्रश्न के जवाब में DIG ने कहा कि पुलिस को जो तथ्यात्मक जानकारी मिलेगी उस पर सख्ती से कार्यवाही होगी।

राजनीतिक हस्तक्षेप कोई नहीं पुलिस अपने स्तर पर अपराधियों और तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। सफ़ेमा में भी और न्यायालय में भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पक्ष रखा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी एव वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
आरोपी हरीश आंजना को पुलिस अभिरक्षा में लाया गया तब वह चेहरा नहीं दिखा रहा। एस पी स्वयं मोनिटरिंग कर रहे थे।