मनाली में भोपाल की युवती की उसके ही दोस्त ने की हत्या, होटल का रूम नंबर 302 था!

718

मनाली में भोपाल की युवती की उसके ही दोस्त ने की हत्या, होटल का रूम नंबर 302 था!

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में भोपाल की युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती की हत्या उसके ही दोस्त ने होटल के कमरे में की है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में युवती की हत्या की उस रूम का नंबर 302 है. वहीं, हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी हरियाणा, जिला पलवल उम्र 23 साल के रूप में हुई है. वहीं, युवती भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने मामले की जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक अपनी महिला मित्र के साथ 13 मई को मनाली पहुंचा था. दोनों गोम्पा रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे. होटल में चेक इन के समय दोनों ने 15 मई को वापस लौटने की बात कही थी, लेकिन बुधवार शाम होटल से चेक आउट करते समय आरोपी युवक हाथ में भारी बैग लेकर कमरे से बाहर निकला. यहां से मनाली बस स्टैंड तक जाने के लिए युवक ने एक टैक्सी होटल के बाहर बुलाई. भारी बैग को टैक्सी में रखते देख होटल कर्मियों को युवक पर शक हो गया. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस की दी गई.

इसी दौरान युवक को पता चल गया कि होटल स्टाफ ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है. इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में रखे बैग को कब्जे में ले लिया. बैग खोलने पर उसमे से युवती की लाश बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया. पुलिस की टीम ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी और देर रात ही आरोपी युवक को बजौरा के समीप गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक ने युवती की हत्या क्यों, कब और कैसे की इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नहीं किया है. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है।