Bhopal GIS: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये दुरूस्त हो रही सड़कें, संवरेंगी भी

160

Bhopal GIS: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये दुरूस्त हो रही सड़कें, संवरेंगी भी

भोपाल। आगामी 24 और 25 को होने वाली इंवेस्टर्स समिट के लिए राजधानी की सड़कों को नये सिरे से दुरूस्त करने और संवारने का काम तेज हो गया है। इसके लिये स्टेट हैंगर से लेकर एयरपोर्ट रोड से होते हुए मानव संग्रहालय की तरफ जाने वाले सभी रास्तों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के के अनुसार सभी की साइड रिपोर्ट भी बनायी जाएगी । इनके सेंट्रल बर्ज पर नये पौधे लगाये जा रहे हैं। अगले 15 दिन में पूरा शहर बदला-बदला नजर आने लगेगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सड़कों को संवारने में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर काम कर रहे हैं।

22 से ज्यादा सड़कों की मरम्मत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मद्देनजर नगर निगम ने 22 से अधिक प्रमुख सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया है। लिंक रोड नंबर-1, लिंक रोड नंबर-2, होशंगाबाद रोड, भारत माता चौराहा से ताज होटल तक की सड़कों को दुरुस्त कर उन्हें लाइट और फूलों से सजाया जाएगा। इसके अलावा राजभवन रोड, स्मार्ट रोड, स्टेट हैंगर रोड, पॉलिटेक्निक से भारत माता चौराहा तक नए पौधे लगाए जाएंगे, जिस पर करीब 90 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, मिंटो हॉल से मालवीय नगर, रोशनपुरा से पीएचक्यू, एयरपोर्ट एप्रोच रोड और कंट्रोल रूम से मालवीय नगर तक की सड़कों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य किया जाएगा।

एयरपोर्ट से बोर्ड आॅफिस तक होगा सौंदर्यीकरण

राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को व्यापक रूप से संवारा जाएगा। व्यू कटर, एप्रोच रोड, बोर्ड और शेड के नवीनीकरण पर 71 लाख रुपये खर्च होंगे। एयरपोर्ट से बोर्ड आॅफिस तक की सड़क पर गमले, फूल और सजावट पर 73 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। नानके पेट्रोल पंप से कमला पार्क तक सड़क की रिपेयरिंग और सौंदर्यीकरण पर 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।