भोपाल ताल में मिलेगा डल झील की तर्ज़ पर शिकारे पर सैर का आनंद, CM डॉ यादव आज करेंगे लोकार्पण

153

भोपाल ताल में मिलेगा डल झील की तर्ज़ पर शिकारे पर सैर का आनंद, CM डॉ यादव आज करेंगे लोकार्पण

भोपाल: अब भोपाल में पर्यटकों को डल झील की तर्ज़ पर शिकारे की नई सौग़ात मिल रही है। प्रदेश में पर्यटन का नया दौर देखने को मिलेगा जब भोपाल के निवासी और पर्यटक भोपाल ताल में कल से शिकारे पर सेर का आनंद ले सकेंगे।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 17.22.01 1

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में बीस शिकारे पहुँच चुके है। कल 4 दिसम्बर को सुबह बोट क्लब पर विधायकों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इनका लोकार्पण करेंगे।