Bhopal Master Plan2031: 6 चरणों में शुरू हुई दावे-आपत्तियों पर ऑनलाइन सुनवाई

787
Bhopal Master Plan2031:
Bhopal Master Plan2031:

Bhopal Master Plan2031: 6 चरणों में शुरू हुई दावे-आपत्तियों पर  ऑनलाइन सुनवाई

भोपाल
भोपाल के बहुप्रतीक्षित संशोधित मास्टर प्लान 2031 के मसौदे पर आए दावे-आपत्तियों पर ऑनलाइन सुनवाई शुरू हो गई है। कल दिनभर में करीब डेढ़ सौ आवेदकों से बातचीत कर सुनवाई पूरी की गई। हालांकि इस मामले में कई लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई थी कि  ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सुनवाई भी होनी चाहिए, लेकिन उस प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए अब छह चरणों में सुनवाई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि 5 सितंबर तक सुनवाई होगी। इसमें 3005 दावे-आपत्तियों को आवेदकों के माध्यम से सुना जाएगा। इसके बाद इसे फाइनल लागू किया जाएगा।

9 चेट-रूम के माध्यम से सुनवाई जारी
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के अनुसार ऑनलाइन सुनवाई के लिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल और राज्य नगर नियोजन संस्थान में 9 चेट-रूम तैयार किए गए हैं। आपत्तिकर्ता इनके माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं।

इस माध्यम से शुरू हुई सुनवाई
मास्टर प्लान पर ऑनलाइन सुनवाई को लेकर पूरी सूची, लिंक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काम किया जा रहा है। इस प्रक्रिया की जानकारी एचटीटीपी//एमपीटीओडब्ब्लूएनपीएलएएनडॉटजीओवीडॉटइन/ वेबसाइट पर सीधे मिल सकती है। यदि कोई आपत्तिकर्ता/सुझावकर्ता निर्धारित समय पर जुड़ नहीं पाता है, तो वह 24 घंटे के अंदर मोबाइल नंबर 9753810032 एवं ई-मेल एएलपीएएसएसटीसीपीएटडीरेटएमपीडॉटजीओवीडॉटइन पर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद उनको दोबारा सुनवाई के लिए अंतिम समय दिया जाएगा।

ऐसे चलेंगें सुनवाई के छह चरण
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुसार भोपाल मास्टर प्लान पर छह चरणों में सुनवाई की जानी है। पहला चरण आज से 11 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद दूसरे चरण में 16 से 18 अगस्त, तीसरा चरण 21 से 25 अगस्त, चौथा चरण 28 से 29 अगस्त, पांचवा चरण 31 अगस्त से 1 सितंबर और छठवें व अंतिम चरण में 4 से 5 सितंबर तक सुनवाई होगी।