भोपाल नगर निगम देश का पहला निगम जहां एप के जरिए जमा हो सकेगा प्रॉपर्टी टैक्स

598

भोपाल नगर निगम देश का पहला निगम जहां एप के जरिए जमा हो सकेगा प्रॉपर्टी टैक्स

भोपाल: भोपाल नगर निगम देश का ऐसा पहला नगर निगम होने जा रहा है। जो सैप ईआरपी के बजाए अब एस 4 हाना पर काम करेगा। इससे नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स और पानी का बिल सहित अन्य टैक्स एप के जरिए जमा हो सकेंगे। इस एप को शुरू होने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा। बीएमसी ने 2008 में एसएपी ईआरपी पर काम शुरू किया था। सैप ईआरपी से एस 4 हाना पर डाटा की शिफ्टिंग का काम चल रहा है। 16 तारीख की रात तक यह पूरा हो जाएगा और 17 तारीख की रात तक शुरू हो जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि अफसरों को फाइलें अपने मोबाइल पर भी दिखने लगेंगी और जिन फाइलों के निपटारे के लिए उन्हें दफ्तर में बैठना पड़ता है उसे वे फील्ड में रहते हुए भी निपटा सकेंगे। बताया जा रहा है कि हाला हार्ड डिस्क की बजाए रैम पर चलता है। इससे कंप्यूटर पर काम ही गति दोगुनी हो जाएगी। फिलहाल निगम दफ्तर में एनओसी आदि के काम में कंप्यूटर पर जो काम दो मिनट में होता है, वह एक मिनट में हो जाएगा।