ऽ थाना क्राइम ब्रांच के द्वारा गुलफाम मेरिज गार्डन के पास ईटखेडी क्षेत्र से किया गिरफतार।
ऽ आरोपियों से दो-दो सौ व पाॅच -पाॅच सौ के जाली नोट मय कलर प्रिंटर के जप्त ।
ऽ आरोपियों के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिये पहली बार नोट छापे गये थे जिन्हे बाजार में चलाने से पहले ही थाना क्राइम ब्रांच के द्वारा दोनो को गिरफतार कर लिया गया।
भोपाल – थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम संपत्ति संबंधी अपराधों में थाने से रवाना हुए थे। दौराने भ्रमण आशाराम तिराहा होते हुए करोंद चैराहा हनुमान मंदिर के पास पहुचे जंहा विश्वसनीय मुखविर ने उपस्थित आकर सूचना दी कि दो व्यक्ति जिसमें एक दुबला पतला सफेद रंग की शर्ट पहने है, काले रंग की पेन्ट पहने है तथा दूसरा लडका फुल बाँह की टीशर्ट व आसमानी रंग की जीन्स पेन्ट पहने है दोनो अपने पास नकली नोट रखे हुए लाबांखेडा ब्रिज के आगे गुलफाम मैरिज गार्डन के सामने खडे है अगर उन्हे समय पर नही पकडा गया तो नकली नोट खपाकर इधर उधर चले जायेगें ।
विश्वसनीय मुखबिर होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। प्राप्त निर्देश के आधार पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान गुलफाम मैरिज गार्डन पहुँचे जहाँ मुखबिर द्रारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति दिखे जिनको हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा जिनके नाम पते पूछे तो अपना नाम भूपेन्द्र यादव पिता स्व.हरिनारायण उम्र 30 साल निवासी ग्राम पाढल्या खेडी थाना कुरावर तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ व दूसरे ने सोनू विश्वकर्मा पिता वंशीलाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम सीलखेडा थाना मलावर जिला राजगढ का रहना बताया दोनो को सूचना से अवगत कराते हुये पृथक-पृथक तलाशी ली गई। संदेही भूपेन्द्र यादव की तलासी में 200/200 रुपये के 96 नोट एवं 500/500 रुपये के 24 नोट कुल 31,200/-रुपये मिले नोटो को चेक करने पर एक ही सीरीज के कई नोट मिले तथा संदेही सोनू विश्वकर्मा की तलासी लेने पर उसके पास 200/200 रुपये के 204 नोट कुल 40,800/-रुपये मिले।
नोटो को चेक करने पर एक ही सीरीज के कई नोट रखे मिले। दोनो संदेहियो के पास से कुल 72,000/- रुपये मिले। मिले नोटो को असली नोट से मिलान करने पर हूबहू 200 एवं 500 का नोट जैसे दिखे। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक पांच सौ रुपये हिन्दी में और अंग्रेजी में लिखा है, महात्मा गांधी की फोटो धुधंली सी बनी है, गर्वनर अंग्रेजी में लिखा है, हस्ताक्षर अंग्रेजी में अपठनीय है, एक ही सीरीज के कई नोट होने से प्रथम द्रष्टया नकली नोट होना पाया गया। दोनो आरोपियों से नकली नोट रखे पाये जाने से नकली नोटो को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया जाकर थाना क्राइम क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 331/21 धारा 489ए, 489सी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विस्तृत पूछताछ पर नोटो के संबंध में बताया गया कि उधारी ज्यादा होने से नोट छापने का रास्ता अपनाया था। नोट छापने के लिये कलर प्रिंटर व अन्य सामग्री की व्यवस्था की थी। आरोपी भूपेन्द्र यादव के किराये के मकान बाराद्वारी नरसिंहगढ जाकर 500-500 रूपये के 270 नोट (1,35,000/- रूपये ) व कलर प्रिंटर व अन्य सामग्री बरामद को जप्त किया गया। दोनो आरोपीगंणों से कुल 2,07,000/- (दो लाख सात हजार रूपये) के नकली नोट जप्त किये गये है।
आरोपीगण उधारी एवं आर्थिक तंगी के चलते नोट छापने का रास्ता अपनाया था। आरोपियों के द्वारा पहली बार ही नोट छापे गये थे जिन्हें स्थानीय स्तर पर चलाने से पहले ही थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा आरोपियों को धरदबोचा।
नाम आरोपी व पूर्व आपराधिक रिकार्ड:-
1. भूपेन्द्र यादव पिता स्व.हरिनारायण उम्र 30 साल निवासी ग्राम पाढल्या खेडी थाना कुरावर तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ 12 वी मेडिकल की दूकान चलाता है।
2. सोनू विश्वकर्मा पिता वंशीलाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम सीलखेडा थाना मलावर जिला राजगढ 08 वी ड्रायवरी का काम करता है।