Bhopal News: 40 लाख की ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, 2 जालसाज अब भी फरार

365
Fraud in the Name of Travel Booking

Bhopal News: 40 लाख की ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, 2 जालसाज अब भी फरार

भोपाल: Bhopal News: भोपाल में 40 लाख की ठगी करने वाले 3 लोग तो गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन 2 जालसाज अब भी फरार है।

माता-पिता व भाई की मृत्यु का भय दिखाकर व तांत्रिक पूजा के नाम पर 40 लाख की ठगी में शामिल दो लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है जालसाजों ने और लोगों के साथ भी ठगी की वारदात की है।

उम्मीद है कि और भी फरियादी जल्द सामने आएंगे। क्राइम ब्रांच में शिकायत करते हुए फरियादी महिला ने बताया कि पुष्पा नगर में किराए के मकान में रहने वाले अंकित सिंह ने महिला को उसकी मां की बीमारी झाड़- फूंक व पूजा-पाठ द्वारा ठीक करने के नाम पर तथा पूजा-पाठ पूर्ण न करने पर भाई तथा माता-पिता की मृत्यु होने का भय दिखाकर आनलाईन व नगद 20,00,000 रुपए तथा सोने चांदी के जेवरात ठग लिए हैं।

क्राइम ब्रांच ने अंकित के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान महिला की निशानदेही पर अशोका गार्डन चौराहा आशीष मेडिकल के पास से अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलत: उत्तरप्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है तथा यहां पर पुष्पा नगर में सनी अवस्थी के मकान में किराए से रहता है। पूछताछ में आरोपी अंकित सिंह ने बताया कि मैंने कुछ पैसे तो खर्च कर लिए। सोने चाँदी के जो जेवर हैं उनको अपने मकान मालिक सनी अवस्थी के माध्यम से बैंक में गिरवी रखवा दिया है। जिसमें सनी अवस्थी की आईडी लगी हुई है। अंकित की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने दूसरे आरोपी सनी अवस्थी उम्र 26 वर्ष निवासी ऐशबाग को गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ में अंकित द्वारा बताया गया कि कुछ पैसे मैंने अपने मामा मोहित सिंह को दिए हैं। आरोपी अंकित सिंह की निशानदेही पर उसके मामा आरोपी मोहित सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी कच्छ, गुजरात को गुजरात के मांडवी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अंकित ने बताया कि मैंने अपने भाई आसू सिंह व रूम पाटनर लक्की पाण्डे को कुछ नगदी एवं सोने के जेवरात दिये हैं। प्रकरण के सहयोगी आरोपी अंकित सिंह का भाई आसू एवं एवं उसका रूम पाटनर लक्की पण्डेय शेष सोने के जेवर एवं नगदी लेकर फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।