
Bhopal News: राजधानी में अलसुबह 4 बजे लव जिहाद और बलात्कार के आरोपियों के घर चला बुलडोजर
भोपाल: राजधानी में पहली बार लव जिहाद और बलात्कार के दो आरोपियों के घरों को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया। शहर के एक निजी कॉलेज छात्राओं से रेप और लव जिहाद के आरोपी साद और साहिल के अवैध मकानों पर अलसुबह 4 बजे गिराने का काम शुरू किया गया। यह कार्रवाई सुबह 9 बजे पूर्ण कर ली गई। इसके बाद नगर निगम प्रशासन की टीमों ने वहां से मलबा हटाया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई से पहले शुक्रवार देर रात में ही दोनों मकानों के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई थी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात एक बजे के बाद यहां पर जोन 1 डीसीपी आशुतोष गुप्ता और एसीपी जहांगीराबाद बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पहुंच गया था। साथ ही रात में 3 बजे गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासन और निगम प्रशासन की टीमें पहुंचना शुरू हो गई थीं। गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पक्ष की ओर से आवेदन लगाने के बावजूद कार्रवाई पर स्टे नहीं लगाया था। ऐसे में देर रात इस कार्रवाई को लेकर योजना बनीं।
कलेक्टर के निर्देश के बाद आरोपी फरहान के घर पर बाद में चलेगा बुलडोजर
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्जे को हटाया गया। शनिवार सुबह साद और साहिल के अवैध मकानों को गिरा दिया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी फरहान के घर पर कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई है, क्योंकि उसकी सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी है। कलेक्टर के निर्देश के बाद कोर्ट की कार्यवाही पूरी होते ही फरहान के मकान को भी गिराया जाएगा। इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह का तनाव न हो।
तहसीलदार ने जारी किए थे नोटिस
गोविंदपुरा तहसीलदार सौरभ वर्मा ने पहले ही आरोपियों को नोटिस जारी किए थे और सभी को 4 सितंबर तक कब्जा हटाने का समय दिया गया था। आरोपियों के परिजनों ने समय पर कार्रवाई नहीं की, इसलिए शनिवार को बुलडोजर चला दिया गया।
दोस्ती, रेप, वीडियो और फिर धर्मांतरण का दबाव
बताया जा रहा है कि राजधानी में करीब पांच महीने पहले फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर आनंद नगर स्थित एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप हैं। इन आरोपियों ने भोपाल के एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, फिर उनके साथ रेप किया गया। उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। फिर धर्म बदलने और निकाह करने के लिए दबाव बनाया। पीड़ित छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी लड़कों ने अपनी असली पहचान छिपाकर दोस्ती की थी। सभी मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।





