Bhopal News: नर्मदा परियोजना में विद्युत अवरोध: कई क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा

717
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

भोपाल : मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की कजली खेड़ा ब्रिज के पास एमएसिटी फीडर की 33 के वी ए लाईन पर दो पेड़ गिरने से एवं मंडीदीप फीडर के 3 पोल धराशायी होने के कारण कोलार जलप्रदाय व्यवस्था में विद्युत अवरोध पूरी तरह होने के कारण कोलार से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय बाधित रहेगा जबकि अहमदपुर पंप हाउस पर मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा प्रदाय की जाने वाली 33 केवी ए के मेन लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण नर्मदा जलप्रदाय योजना में विद्युत अवरोध होने के कारण नर्मदा जलप्रदाय से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।

बड़े तालाब क्षेत्र के बैरागढ़ प्लांट, करबला पंप हाउस, मनुआ भान टेकरी के पास फीडर लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण बैरागढ जलप्रदाय योजना में विद्युत प्रदाय पूरी तरह से अवरूद्ध होने के कारण पंप पूर्णतः बंद होने से बडा तालाब से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

नर्मदा परियोजना अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र

जहांगीराबाद, बरखेड़ी, जिंसी चौराहा, वसुंधरा कालोनी, राजीव नगर, सुभाष नगर, मुकदस नगर, अफजल कालोनी, स्लाटर हाउस, अशोका गार्डन, बाल विहार, चांदबड़, राजेन्द्र नगर ओल्ड सेमरा, नवीन नगर जनता क्वाटर्स, बाग उमराव दूल्हा, एशबाग, सुभाष कालोनी, ओल्ड सुभाष नगर, बिहारी मोहोल्ला, गौतम नगर, अभिरूचि, रचना नगर, कस्तुरबा नगर, अशोक विहार, खजुरी कला, बरखेडा पठानी, साकेत नगर, शक्ति नगर, ओल्ड / न्यू अवधपुरी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, कल्पना नगर, सहकारी परिसर, सोनागिरी ए से सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर जे के रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ सेक्टर आदि क्षेत्रों में नर्मदा जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।

कोलार जलप्रदाय योजना अंतर्गत प्रातः कालीन जलप्रदाय के प्रभावित क्षेत्र

नारियल खेडा, जे पीनगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांबाद, पींजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदवड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वाटर्स, सांईबाबानगर, ई-6, ई-7 अरेरा कालोनी, पीएडटी कालोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी इत्यादि क्षेत्र प्रातः पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।

कोलार जलप्रदाय योजना अंतर्गत सांय कालीन जलप्रदाय के प्रभावित क्षेत्र

ई-1 से ई-5 अरेरा कालोनी, रेल्वे कालोनी हबीबगंज, 11 सौ क्वाटर्स, जनता क्वाटर्स मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर प्लेटिनयम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, बहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पुराना बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, शासकीय आवास, बघीरा अर्पाटमेंट, साउथ टी टी नगर, 228 क्वाटर्स साउथ टी टी नगर, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर 25वी बटालियन, गीतांजली काम्प्लेक्स, संजय काम्प्लेक्स. ए. बी. सी सेक्टर शाहपुरा, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशन खेड़ी सेवनिया गौड, शाहपुरा छावनी बुधवारा नदीम रोड, . लखेरापुरा इत्यादि क्षेत्र सांयकालीन पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।

बड़ा तालाब अंतर्गत जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्र

करोंद के आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र, बैरागढ़, भौरी एवं संपूर्ण पुराना भोपाल पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।