Bhopal NEWS: CM की समीक्षा के बाद प्रशासन एक्शन मोड में, बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई

कलेक्टर ने सभी SDM को निर्देश जारी किए

654

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कोरोना अनुकूल व्यवहार का आमजनों द्वारा पालन के साथ ही वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस करने के संबंधितों को निर्देश दिए हैं।

जिले में मास्क पहनने के लिए रोको-टोको अभियान के साथ मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही होगी। सभी कार्यालयों सहित अन्य व्यावसायिक संस्थानों, बाजारों, सेवा प्रदाता संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों आदि में सभी कर्मियों के वैक्सीन के दोनो डोज अनिवार्य किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एक भी डोज कम पाये जाने पर संस्थान को बंद भी कराया जा सकता है।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालयों में भी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं आयें और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों।

कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिले में मास्क चैकिंग अभियान शुरू करें। उसके लिए क्षेत्र में, बाजारों में पुन: पेट्रोलिंग शुरू करने के साथ पब्लिक अनाउंसमेंट कराने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि खाद्य विभाग, राजस्व और जनसुनवाई में आने वाले सभी आवेदकों को भी मास्क के साथ दोनों डोज लगाए जाने का बोला जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि यदि दूसरी बार कोई भी बिना डोज लगवाए आ रहा है तो उसे तुरंत वैक्सीन लगवाने भेजें।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि मास्क लगाने के लिए लोगों को फिर से जागरूक करें और इसके लिए चालानी कार्रवाई भी शुरू करें।

कलेक्टर ने भोपाल जिले की आम जनता से अपील की है कि घरों से निकलने के पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें।

भोपाल में कोरोना प्रकरणों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतर लोग जो पॉजिटिव आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है और बाहर से यात्रा करके आए हैं।

इस कारण बाहर से आने वाले लोग अनिवार्यत: अपनी कोरोना की जांच कराएं और कोशिश करें कि बाहर की यात्रा नहीं करें।

शादी समारोह में यह सुनिश्चित करें कि सभी अतिथियों और काम करने वाले लोगों, बैंड बाजे, टेंट के कैटरिंग कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो।

कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि कारोना से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, हाथों के साथ नाक, मुंह, आंखों को भी लगातार पानी से साफ करते रहें, सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।

घरों में जाने के पूर्व हाथों को साबुन से धोएं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अविनाश लवानिया (कलेक्टर, भोपाल)-

कलेक्टर भोपाल ने ट्वीट कर मास्क अनिवार्य करने की जानकारी देते हुए कहा कि अब ₹500 तक चालान किया जा सकता है।

देखिए ट्वीट-

WhatsApp Image 2021 11 30 at 5.20.57 AM