Bhopal News: लाल परेडग्राउंड, मोतीलाल नेहरु स्टेडियम का 32 करोड़ से होगा कायाकल्प
भोपाल: राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की आयोजन स्थली लाल परेड ग्राउंड और मोतीलाल नेहरु स्टेडियम का नये सिरे से कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए 32 करोड़ चार लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड और मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में सभी प्रमुख आयोजन होते है। गणतंत्र दिवस पर पुलिस और सेना के जवानों, एनसीसी, एनएसएस के केडेट्स और पुलिस तथा सेना की अलग-अलग टुकड़ियों की परेड यहां होती है। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की झांकियां यहां निकाली जाती है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय मुख्य समारोह यहां होते है। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह भी यहीं होता है। चुनाव के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, डाक मतपत्र,मतदान सामग्री का वितरण भी प्रदेशभर के मतदान दलों को यहीं से किया जाता हैइसके अलावा वन मेले से लेकर कई बड़े सांस्कृतिक, साहित्यिक आयोजन यहां किए जाते है। इन आयोजनों में अब अधिक से अधिक लोग बैठ सकें इसके लिए अब यहां की दर्शक दीर्धा को बड़ा और आकर्षक, सुसज्जित, व्यवस्थित बनाया जाएगा। बारिश से बचाव के इंतजाम भी यहां दीर्धा किए जाएंगे। यहां बाहरी आवाजाही रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। यहां की रोड चौड़ी की जाएगी। पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था यहां की जाएगी। प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार तैयार किए जाएंगे और इनसे वाहनों के निकलते समय ट्रेफिक जाम नहीं हो इसके हिसाब से चौड़ी और व्यवस्थित सड़कें यहां बनाई जाएंगी। काफी लंबे समय से यहां रिनोवेशन और आधुनिकीकरण नहीं हुआ था। बारिश के दौरान यहां गीली मिट्टी हो जाने से कीचड़ मच जाती है। इसलिए इसका इंतजाम भी यहां किया जाएगा कि बारिश में मैदान साफ-सुथरा बना रहे। दीवारों पर सौंदर्यीकरण के हिसाब से चित्रकारी भी की जाएगी जिसमें प्रदेश के कला वैभव, जनजातीय कला और संस्कृति, प्राचीन स्थलों की झलक यहां देखने को मिलेगी। इसके अलावा शुद्ध पेयजल, शौचालय के प्रबंध भी यहां किए जाएंगे। कुछ नये प्रवेश द्वार, वीआईपी के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था यहां की जाएगी। यह कार्य इसी वित्तीय वर्ष में शुरु हो जाएगा।