Bhopal News: शादीशुदा महिला से पति के दोस्त ने होटल में किया दुष्कर्म, केस दर्ज

253

Bhopal News: शादीशुदा महिला से पति के दोस्त ने होटल में किया दुष्कर्म, केस दर्ज

भोपाल: शाहपुरा इलाके की शादीशुदा महिला के साथ उसके पति के दोस्त ने होटल में दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और उसे वॉयरल करने की धमकी देकर शोषण करने का दबाव डालने लगा।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय महिला शादीशुदा है और मूलत: खंडवा जिले की रहने वाली है। वह पति के साथ कटारा हिल्स में रहती थी। दिसंबर, 2024 में पति के दोस्त मनन बजाज का उसके पास कॉल आया था। बातचीत के दौरान मनन ने बताया कि उसका पति अपनी संपत्ति बेचकर किसी व्यक्ति को 10 लाख रुपए उधार दे रहा है। यदि ऐसा हुआ तो उसकी रकम डूब जाएगी। इस बात का पता चलने पर पीड़िता ने पति से पैसा उधार देने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसलिए आरोपी मनन बजाज ने पीड़िता को झांसा देकर कहा कि वह घर छोड़कर उसके दोस्त की होटल में आकर रूक जाए। इससे उसका पति उधार पैसा नहीं देगा।

आरोपी के झांसे में आकर पीड़िता रोहित नगर स्थित आशियाना होटल पहुंच गई। यहां आरोपी ने उसके साथ डरा-धमकाकर रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। घटना से डरी महिला खंडवा चली गई। जबकि आरोपी मनन बजाज उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। तंग आकर पीड़िता बुधवार को शाहपुरा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी मनन बजाज मूलत: मंडीदीप जिला रायसेन का रहने वाला है और उसके खिलाफ पूर्व मिसरोद थाने में ही ज्यादती का प्रकरण दर्ज है