Bhopal News: CM Helpline की शिकायत निराकरण में लापरवाही, कलेक्टर ने रोकी अधिकारी की वेतनवृद्धि

889
MLA

भोपाल: कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सी.एम हेल्पलाइन की शिकायत निराकरण में लापरवाही करने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भोपाल श्री पी.एस गोयल की एक वार्षिक वेतन वृद्धि तत्काल रोकने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सी एम हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाह पाए जाने पर श्री गोयल को 2 दिन पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर यह कार्यवाही की गई है।

श्री गोयल शासन की हितग्राहीमूलक योजना, फसल बीमा सहकारिता में लेवल- एक अधिकारी हैं तथा इनके द्वारा विगत 3 माह में कुल प्राप्त 98 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों को अनिराकृत अवस्था में ही वरिष्ठ स्तर पर अग्रेषित किया गया था।

इस कृत्य को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही एवं कर्तव्य विमुखता मानते हुए वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है|