Bhopal News: राजधानी में राशन घोटाला: गरीबों का राशन डकारने वाले जाएंगे जेल

511
घोटाले

Bhopal News: राजधानी में राशन घोटाला: गरीबों का राशन डकारने वाले जाएंगे जेल

भोपाल: राजधानी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे जा रहे फ्री राशन में दुकानदारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इसका खुलासा प्रमुख सचिव के निर्देश में बनाए गए दलों की जांच में हुआ है। जिले की करीब 70 दुकानों की जांच में से 39 दुकानों में गड़बड़ी पाई गई थी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भोपाल जिला आपूर्ति समेत करीब 15 अफसरों को निलंबित किया गया है और 4 अफसरों को चार्जशीट थमाई गई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार गरीबों का राशन डकारने वाले अफसरों और दुकानदारों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इनसे गड़बड़ी की गई राशन राशि की वसूली भी की जाएगी।

 *6 साल में 6 बड़े विवादित मुद्दे, फिर हुई विस्फोटक कार्रवाई* 

विभागीय सूत्रों के अनुसार राजधानी में बीते छह साल से पूर्व जिला आपूति अधिकारी ज्योति शाह नरवारिया तैनात थीं, जबकि इस कार्यकाल में चार कलेक्टर भोपाल में आ चुके। इनके कार्यकाल में छह बड़े विवादित मामले सामने आए, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनें। इसमें गेहूं में मिट्टी, मंडी से सरकारी गेहूं-चावल पकड़ना, विधानसभा-वल्लभ भवन के सामने राशन दुकान पर मंत्री द्वारा जांच में गड़बड़ी, खाद्य मंत्री द्वारा जांच में गड़बड़ी पाने, शहर की राशन दुकानों में आधार कार्ड के नाम पर गड़बड़ी और फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन में गड़बड़ी मिली। लंबे समय से एक ही स्थान में जमी अधिकारी की शह पर यह गड़बड़ी हुई। इस कारण खाद्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

 *पात्रता अनुसार नहीं दिया राशन* 

– रेणु महिला प्रा.स.उ.भंडार : प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन पात्रता के अनुसार बांटा ही नहीं।

– जय श्री महिला, शाहपुरा : पात्रता के अनुसार राशन नहीं बांटा जा रहा। निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लिए, रसीद नहीं दी जा रही।

– पूजा प्रा.स.उ.भंडार पंचशील नगर : पात्रता अनुसार खाद्यान नहीं दिया जा रहा। मूल्य से अधिक रुपए लेकर रसीद भी नहीं दे रहे।

– न्यू जय भारत: गेहूं 28 किलो अधिक, चावल 3.28 क्विंटल और नमक 13 किलो अधिक मिला है।

– साईं झूले लाल : गेहूं 50.14 क्विंटल ज्यादा, चावल 3.81 क्विंटल कम, नमक, चीनी और मूंग भी कम मिली।