Bhopal News: यातायात डायवर्ट रहेगा-नागरिकों से नया रूट अपनाने की अपील

702

भोपाल: नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में होने से सहायक मंडल अभियंता कार्यलय पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान हबीबगंज रेलवे अण्डर ब्रिज से आवागमन का डायवर्सन प्लान घोषित किया गया है।

उक्त मार्ग बंद होने से 14 से 24 अप्रैल तक यातायात आवागमन के लिए डायर्वसन प्लान अरेरा कालोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा, चुना भट्टी एवं कोलार क्षेत्र से होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी जाने वाला यातायात साढ़े दस नंबर चैराहा से फ्रैक्चर हास्पिटल के सामने से होते हुए आगे लेफ्ट टर्न ले कर एडवोकेट गोधा मार्ग से सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर एवं हबीबगंज गणेश मंदिर होते हुए वीर सावरकर सेतु से जा सकेगा।

इसी तरह होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी से अरेरा कॉलोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा, चुना भट्टी एवं कोलार जाने वाला यातायात आर आर एल एमप्री के सामने से वीर सावरकर सेतु आरओबी से होते हुए आगे ब्रिज के ऊपर लेफ्ट टर्निंग से साढे दस नंबर चैराहे की ओर उतर कर जा सकेगा।

आम जनता से अनुरोध किया गया है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340 एवं 2443850 पर सम्पर्क कर सकते है।