Bhopal Passengers Please Alert: मथुरा पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेन के रूट बदले,10 ट्रेन हुई रद्द

673

भोपाल: मथुरा पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने पर कई ट्रेन के रूट बदले गए हैं और कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलापति नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन कन्याकुमारी एक्सप्रेस और निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। शताब्दी समेत दस ट्रेन के भी रद्द करने के समाचार आ रहे हैं।
इससे भोपाल के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। यात्रियों को कहा गया है कि वह यात्रा करने से पहले इंक्वायरी जरूर कर लें।