Bhopal-Singrauli-Vindhya Expressway: भोपाल से सिंगरौली-विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाने की CM शिवराज ने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने रीवा में हवाई अड्डा और विकास कार्यों का भूमि-पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया

807

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विन्ध्य और बघेलखंड आज विकास की उड़ान के लिए तैयार है। विन्ध्य क्षेत्र का वर्षों पुराना सपना आज साकर होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना, जिनके प्रयासों से रीवा में हवाई अड्डा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में चोरहटा हवाई अड्डा का शिलान्यास कर महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 747 करोड़ रूपये की लागत के 32 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 603 करोड़ रूपये के 17 कार्यों का भूमि-पूजन और 144 करोड़ रूपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा जिले की विकास पुस्तिका तथा औद्योगिक निवेश के लिए चलाये जा रहे “रीवा चलो” अभियान के लोगो का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हवाई अड्डा खुलाने के बाद विन्ध्य क्षेत्र विकास की नई ऊँचाईयों को छूयेगा। क्षेत्र में पहले से ही सड़कों का जाल बिछा है। विन्ध्य में उद्योग के लिये आपार संभावनाएँ हैं और रोजगार के नये अवसर भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में इंदौर में संपन्न इन्वेस्टर मीट में इंदौर के बाद सर्वाधिक विन्ध्य क्षेत्र के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। यह रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के लिए बड़ी सौगात है। इस निवेश से क्षेत्र के एक लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “विन्ध्य एक्सप्रेस-वे” के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल से सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक यह एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा। इसके दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने विन्ध्य को सबसे बड़े सोलर प्लांट और बाणसागर बांध का उपहार दिया है। अब विन्ध्य का किसान फसल उत्पादन में पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा। स्लीमनाबाद में टनल बना कर नर्मदा मैया का पानी विन्ध्य क्षेत्र में पहुँचाने का काम जारी है। स्व. माधव राव सिंधिया ने रेलवे का उपहार दिया था। ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। अब उनके बेटे केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को एयरपोर्ट का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सम्मेलन में शामिल बहनों से राखी बधवाई। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी के उपहार और धन्यवाद की पाती दी। महिलाओं के स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहाँ नारियों का सम्मान होता है वहीं देवताओं का वास होता है। हमारी सरकार की प्रमुख योजनाओं में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है। महिला सशक्त होगी तो परिवार, समाज और देश भी सशक्त होगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिलाओं को सशक्त करने के बड़े अवसर दिये हैं। अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। इसमें बहन को हर महीने एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी। योजना के आवेदन 5 मार्च से दर्ज किये जायेंगे। अधिकारी सभी गाँव और शहरी क्षेत्रों के वार्डों में शिविर लगा कर महिलाओं के आवेदन-पत्र दर्ज करेंगे। बहनों को जून माह से उनके बैंक खाते में प्रति माह 1000 रूपये दिये जायेंगे। योजना से परिवार में प्यार बढ़ेगा और महिलाओं की आर्थिक आत्म-निर्भरता बढ़ेगी। आज बहनों ने मुझे जो राखी बांधी है उसी की शपथ लेकर मैं कहता हूँ कि जब तक हर बहन को सशक्त नहीं बना दूँगा, तब तक चैन से नहीं बैठूगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुण्डों और माफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई जा चुकी हैं, जो गरीबों को दी जायेगी। सभी आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे। जिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके आवास बनेंगे। इस वर्ष एक लाख 14 हजार शासकीय पदों पर भर्ती की जा रही है। उद्योग और स्व-रोजगार योजनाओं से भी रोजगार के अवसर भी दिये जा रहे हैं।

केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल में विकास की गंगा बहाने का कार्य शुरू हुआ। विन्ध्य ऐसा क्षेत्र है जिसने पूरे देश का नाम बुलंद किया है। विन्ध्य को एयरपोर्ट देना मेरा धर्म है। मेरे पिता जी ने रीवा को रेलवे की सौगात दी थी। मुझे रीवा को एयरपोर्ट देने का सौभाग्य मिला है। पहले जहाँ रेलवे की मांग होती थी वहाँ अब हवाई सेवा की मांग होती है। आजादी के 60 से अधिक वर्षों में 74 हवाई अड्डे बनाये गये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में 74 हवाई अड्डे बनाये गये हैं। रीवा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सहित सांसद और विधायक लगातार प्रयासरत रहे। इसलिए मेरी जिम्मेदारी थी कि विन्ध्य के विकास की उड़ान में अपना योगदान दूँ। रीवा में पहले 20 सीटर विमान के लिए हवाई अड्डा बनाया जा रहा था। मैंने भविष्य को देखते हुए 72 सीटर विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट निर्माण की मंजूरी दी है। यहाँ 300 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। रीवा एयरपोर्ट से कम आय वाले व्यक्तियों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की उड़ान योजना से केवल 2500 रूपये देकर अब तक एक करोड़ 15 लाख व्यक्तियों ने हवाई यात्रा की है।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि आज विन्ध्य के लिए ऐतिहासिक दिन है। विन्ध्य ने 2003 तक विकास की अभिलाषा नहीं दिखलाई लेकिन अब विन्ध्य तेजी से विकास कर रहा है। पूरे विन्ध्य में बहुत तेजी से परिवर्तन हुआ है। हमारे संकल्पवान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाणसागर बांध का काम पूरा कर विन्ध्य के किसानों को समृद्धि का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दी जाने वाली 6 हजार रूपये की राशि में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 4 हजार रूपये शामिल कर 10 हजार रूपये देने का कार्य किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण वक्त की आवाज है। इसे मुख्यमंत्री ने साकार किया है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना से इसे और गति मिलेगी। हमारी सरकार का ध्येय विन्ध्य का विकास तथा हमारा लक्ष्य जन-कल्याण है। उन्होंने विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल के क्षेत्र के विकास के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि 15 महीने वाली पिछली सरकार खाली खजाने का रोना रोती थी। जब से वर्तमान सरकार आयी है तब से चारों ओर विकास के कार्य हो रहे हैं और किसी प्रकार के विकास कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 309 करोड़ तथा एयरपोर्ट निर्माण के साथ 250 करोड़ के कार्यों की सौगात दी गयी है। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने रीवा के लिए एक नया उपहार दिया है, जो रीवा के विकास को नये आयाम देगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज विन्ध्य के लिए गर्व का दिन है। विन्ध्यवासियों ने हवाई सेवा का जो सपना देखा था उसके साकार होने का समय आ गया है। विन्ध्य में सीमेंट उद्योग, सोलर प्लांट, सिंगरौली में थर्मल पावर प्लांट, 3 नेशनल पार्क और भरपूर संसाधन हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष प्रयासों से बाणसागर बांध का काम पूरा होकर क्षेत्र में समृद्धि का उपहार मिला है। एयरपोर्ट निर्माण से विन्ध्य में हो रहे विकास को नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक, जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलाएँ मौजूद रही।