भोपाल के एयर शो और इंदौर की मेट्रो ने दिल जीत लिया…

602

भोपाल के एयर शो और इंदौर की मेट्रो ने दिल जीत लिया…

मध्यप्रदेश के इतिहास में शनिवार 30 सितंबर 2023 का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल के ताल पर हुए एयर शो ने भोपालवासियों का दिल जीत लिया। फाइटर विमानों के करतब देखकर भोपालवासियों ने दांतों तले उंगली दबा ली। मुंह से भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे संग सभी भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों के साहस को भी नमन कर रहे थे। सूर्य की किरण को भी मात दे रहे सूर्यकिरण फाइटर विमान दिलों को रोशन करते रहे और सूरज की गर्मी से लाखों भोपालवासी तब तक बेखबर ही रहे, जब तक कि आसमान में चीरती हुई लकीर संग दिल को उकेर कर एयर शो ने प्रेम संग अलविदा नहीं कहा। और एयर शो के बाद के वह भीड़ में घंटों फंसे रहना भी सभी को रास आ रहा था। एयर शो सभी के लिए लाइफटाइम इवेंट बन गया। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं, अधेड़ और बुजुर्ग सभी की आंखों में गौरव के यह पल कैद हो गए हैं। तो दूसरी तरफ इंदौर के साथ मध्यप्रदेश का मेट्रो युग शुरू हो गया। इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश का नाम हम गर्व से हमेशा ऊंचा रखेंगे और देवी अहिल्या बाई के चरणों में नई-नई उपलब्धियों को अर्पित करते रहेंगे। शनिवार 30 सितंबर को इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के साथ यह साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश ने मेट्रो स्टेट्स और इंदौर ने प्रदेश के पहले मेट्रो शहर के रूप में अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। इन दोनों ऐतिहासिक पलों के साक्षी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे।
IMG 20230930 220050 1
भोपाल में एयर शो के बाद वोट क्लब पर मामा-मामा के नारों की गूंज सुनाई दी, तो मामा शिवराज संग सेल्फी लेने युवाओं में होड़ लगी रही। मुख्यमंत्री ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है। मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।
IMG 20230930 WA0733
मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के पहले शिवराज ने मन की बात कही कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है। इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम् शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सिटी है, इंदौर हाईटेक सिटी है। अब इंदौर ने टेंपू से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति। कुछ वर्षों पहले तक सपना हुआ करता था कि हमारे देश में भी कभी मेट्रो चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ये संभव हुआ है। मध्यप्रदेश में बीच में मेट्रो का काम बंद हो गया था, पिछली सरकार ने ठंडे बंस्ते में पटक दिया था। लेकिन फिर से सरकार आने के बाद हमने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया और अब कितने कम समय में कई काम इंदौर में पूरे हुए हैं। इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया। ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया। 13  ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया। 18 ट्रैक के 13 टर्नआउट का विद्युतीकरण किया गया। डिजाइन निर्धारण के पश्चात केवल 5 महीने में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा किया गया, और 45 दिनों में ट्रैक्शन थर्ड रेल के कार्य प्रणाली पूरा किया गया, और 23 दिन में 4 एस्केलेटर लगाए गए। ये मेट्रो सुरक्षित सफर, सुगम सफर और हम कम समय में गंतव्य तक पहुंचेंगे। साफ और स्वच्छ परिवेश में यात्रा और टू व्हीलर से भी सस्ती मेट्रो की यात्रा होगी। ये मेट्रो अमीर और गरीब का भेद मिटा देगी। 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। मेरी इंदौर वासियों से अपील है कि मेट्रो प्रारंभ होने के बाद उसका रेलुगलर उपयोग करें। इंदौर से पीथमपुर तक मेट्रो चलेगी, अभी सर्वे किया जा रहा है। इंदौर से उज्जैन तक भी मेट्रो चलेगी। हमारा ये संकल्प है कि 2028 में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर उज्जैन महाकाल का दर्शन करने जाएंगे।इंदौर और आसपास के क्षेत्र को अब मेट्रो समुचित विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाई जाएगी।
तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर इंदौर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मेट्रो ट्रेन में बैठकर मेट्रो की खासियत जानी। इंदौर से पीथमपुर और सांवेर होते हुए महाकाल की नगरी उज्जैन तक भी मेट्रो चलेगी।सीएम बोले कि इंदौर में नए दौर का आगाज हो गया है। एक और संकल्प पूरा हुआ, अब अपना इंदौर और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। इंदौर से उज्जैन 2028 के सिहस्थ में मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने इंदौरवासियों को मेट्रो की सौगात मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संग उपलब्धियों के कई पायदान तय किए हैं। इनमें इंदौर और भोपाल की मेट्रो ट्रेन भी शामिल है। तो शनिवार 30 सितंबर 2023 को भोपाल के एयर शो और इंदौर की मेट्रो ने सभी का दिल जीत लिया है…।