आखिर क्यों Bhumi Pednekar ने फिल्म में लेस्बियन किरदार निभाने के लिए कहा हां

813
Bhumi Pednekar

आखिर क्यों  Bhumi Pednekarने  फिल्म में लेस्बियन किरदार निभाने के लिए कहा हां.

एक समय  एक्टर्स बोल्ड करेक्टर्स ज्यादा प्ले करते थे, लेकिन अब एक्ट्रेसेस भी कैसे भी किरदार निभाने से पीछे नहीं हटती हैं. अब फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) ही देख लीजिए.

इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में हैं. भूमि ने फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाया है और ट्रेलर में हम सभी ने देखा कि उन्होंने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है.

Bhumi Pednekar 2

अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपने किरदार को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मैसेज के बारे में भी बताया.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म को हां कहा तो उनके मन में फिर कोई शंका नहीं हुई. भूमि ने कहा, ‘मैं एक्टर हूं और मैं एक किरदार निभा रही हूं. क्यों वही इस किरदार को निभाए जो मेरे इस करेक्टर जैसे है. मैंने बहुत मेहनत की है और मुझमे भी कुछ टैलेंट है. तो क्यों ना मैं ये पार्ट करूं.’

भूमि ने आगे इस पर भी जवाब दिया कि क्या साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का सब्जेक्ट बॉलीवुड से बेहतर है? इस पर भूमि ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता. आज हमारी इंडस्ट्री पैन इंडियन बन गई है. कई ऐसी हिंदी फिल्में हैं जिन्होंने साउथ में भी कमाल किया तो हिंदी फिल्मों को लेकर ये कहना गलत होगा.

क्या है फिल्म में

12 1 sixteen nine

कुछ दिनों पहले बधाई दो का ट्रेलर हुआ था और इसमें दिखाया गया है कि भूमि पेडनेकर एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की टीचर है जिसे महिलाएं पसंद है. वह एक लड़की को प्यार भी करती हैं. हालांकि परिवार के प्रेशर से परेशान वह एक पुलिसवाले (राजकुमार राव) से शादी करती हैं. अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि राजकुमार भी गे है.

navbharat times

 Movies Affected by Corona : कई बड़ी फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ी

ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म 11 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में फिल्म बधाई हो रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता लीड रोल में थे. ये फिल्म सुपरहिट थी.