Big Accident in Hathras : मैक्स और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर, 12 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल !

432
Big Accident in Hathras

Big Accident in Hathras : मैक्स और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर, 12 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल !

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिसे में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया है। शुक्रवार की शाम यहां एक रोजवेज बस ने एक मैक्स लोडर को टक्कर मार दी। घटना में 12 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार मैक्स लोडर में सवार लोग तेरहवीं का भोज करके लौट रहे थे।

हाथरस में बड़ा हादसा, मैक्स को मारी रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 10 से ज्यादा की मौत - Hathras Road Accident Agra Aligarh Bypass many killed

घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार मैक्स में लगभग 30 लोग थे। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा में तेरहवीं का भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।

Police- Naxali Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 6 नक्सली ढेर, 2 जवान गंभीर घायल