Big Achievement: Multi Dimensional Poverty Index में MP में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए- CM चौहान

524

Big Achievement: Multi Dimensional Poverty Index में MP में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए- CM चौहान

Bhopal: नीति आयोग ने मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है, जिसमें बताया है कि मध्यप्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं। कुल मिलाकर 1.36 करोड़ लोग गरीबी सीमा से बाहर हुए हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हम नहीं नीति आयोग कह रहा है। मैं समझता हूं मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक करोड़ 36 लाख लोगो को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अलग-अलग लाभ दे रहे हैं, उसका इंपैक्ट आता है।

सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर यह हमें सफलता मिली है। मैं मानता हूं कि यह एक बढ़ा काम है जो हमारे मध्यप्रदेश में केंद्र और राज्य की कई योजनाओं की वजह से हुआ है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, CM शिवराज सिंह चौहान-