Big Action: MP में 41.40 लाख रुपए की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एम.डी. और पिस्टल जप्त, 3 गिरफ्तार

181
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

Big Action: MP में 41.40 लाख रुपए की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एम.डी. और पिस्टल जप्त, 3 गिरफ्तार

भोपाल: मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम ने अलग-अलग कार्रवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने एवं इसमें लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पहली कार्यवाही में 23 नवम्बर को निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने मुखबिर की सूचना पर से गठित टीम ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम देवलड़ी निवासी फराज खान (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 लाख 80 हजार रुपये की 154 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की है। साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने इंदौर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वहीं दूसरी कार्यवाही में आज 24 नवंबर को उप निरीक्षक सीमा मिमरोट को मुखबिर से भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो व्यक्तियों के पास अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो आरोपियों, मोहसिन (29 वर्ष) और आसिफ खान (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 60 हज़ार रुपये की 53 ग्राम एम.डी. जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस प्रकार पुलिस ने दोनों ही कार्यवाहियों में 41.40 लाख रुपए की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एम.डी. और एक पिस्टल जप्त की है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थों के नेटवर्क और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है।