Big Action Against Corruption:सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी- 3 अधिकारियों सहित 4 के खिलाफ़ दर्ज होगी FIR 

458
Strict Action of Collector

Big Action Against Corruption:सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी- 3 अधिकारियों सहित 4 के खिलाफ़ दर्ज होगी FIR 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ प्रदेश के कोरिया में कलेक्टर विनय लंगेह ने सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी मामले में 3 तत्कालीन अधिकारियों सहित 4 के खिलाफ़ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर विनय लंगेह ने राजस्व मामले की सुनवाई के बाद सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर नह

की शासकीय जमीन को नियम विरुद्ध नामांतरण कर कब्जा कराने के मामले चार अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी उनमें ऋचा सिंह, तत्कालीन तहसीलदार बैकुंठपुर आरसी जैन, तत्कालीन उप अभियंता उप संभाग बैकुंठपुर, आरसी सोनी, तत्कालीन एसडीओ और अमीन वैद्यनाथ शर्मा शामिल है।

इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार, जल संसाधन एसडीओ, सब इंजीनियर, अमीन पर मुकदमा चलेगा।

मामले में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को 15 दिन के भीतर अपराध पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में तत्कालीन तहसीलदार ऋचा सिंह के खिलाफ सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर को अनुशंसा पत्र भेजा गया है।

बता दें कि जल संसाधन विभाग के तीनों अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। विदित हो कि बैकुंठपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सागरपुर के ग्रामीणों ने वर्ष 2021-22 में न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैकुंठपुर में आवेदन प्रस्तुत किया था,

जिस पर अब कार्रवाई हो रही है।