Big Action Against IAS Pooja Khedekar: IAS पूजा की मुश्किलें बढ़ीं,ट्रेनिंग रोक मसूरी LBSNAA में वापस बुलाया

513

Big Action Against IAS Pooja Khedekar: IAS पूजा की मुश्किलें बढ़ीं,ट्रेनिंग रोक मसूरी LBSNAA में वापस बुलाया

 

नई दिल्ली: प्रोबेशनरी IAS Pooja Khedekar को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में वापस बुला लिया गया है और उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई है। उनके खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

इससे पहले विकलांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र से संबंधित विभिन्न आरोपों के कारण उन्हें पुणे से वाशिम स्थानांतरित किया गया था। उन्हें आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण अकादमी में वापस बुलाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है: “आपको महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है।उन्हें जल्द से जल्द अकादमी में शामिल होने के निर्देश दिया गए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पूजा खेडकर ने 2018 और 2021 में अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल द्वारा प्रदान किए गए दो प्रमाण पत्र यूपीएससी को बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PWBD) श्रेणी के तहत प्रस्तुत किए थे। यूपीएससी ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए एम्स भेजा था। उन्हें अप्रैल से अगस्त 2022 के बीच एम्स में जांच के लिए छह बार बार कहा गया था लेकिन वे गई नही।

बता दे कि इस पूरे मामले की जांच कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के अतिरिक्त सचिव द्वारा की जा रही है।