Big Action By Police: खरगोन में 10 अवैध देशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण जप्त

800

Big Action By Police: खरगोन में 10 अवैध देशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण जप्त

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के गढ़ सिगनुर गांव में आज एसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने बड़ी दबिश दी। इस दौरान 10 अवैध देशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने जप्त किये।

पहली बार बीडीएस की टीम ने मेटल डिटेक्टर के जरिये अवैध हथियार का भंडाफोड किया। इस दौरान पुलिस ने जमीन खोदकर देशी अवैध पिस्टल जप्त किये। अवैध हथियार की तस्करी में पकड़े गये आरोपी बंटी सिकलीकर की निशानदेही पर पुलिस ने ये बड़ी कार्यवाही की है। मेटल डिटेक्टर के जरिये जमीन के अन्दर से अवैध हथियार निकाले गये।

WhatsApp Image 2023 05 17 at 20.06.27

दरअसल रविवार को गोगांवा पुलिस ने एक अन्तर्राज्यी गिरोह का पर्दाफाश कर पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित तीन राज्यों के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 अवैध देशी पिस्टल जप्त किये थे। पकड़े गये आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। आरोपियों के पास से महाराष्ट्र की आर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 65 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जप्त किये थे।

WhatsApp Image 2023 05 17 at 20.00.09

आरोपियों की रिमांड में पूछताछ और पुलिस विवेचना के दौरान करीब 50 किलोमीटर दूर सिगनुर के दूरस्थ पहाड़ी  इलाके और जंगल में खुद एसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में 8 थाने के करीब 70 पुलिस जवानों ने जंगल में दबिश दी। पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया।

हालाँकि इस दौरान आरोपी बंटी सिकलीगर पुलिस को बार बार गुमराह भी कर रहा था लेकिन मेटल डिटेक्टर के जरिये पहली बार हुई कार्यवाही में जमीन में 10 देशी पिस्टल जो पालीथीन में अलग अलग पैक थे पुलिस ने बहार निकाले। ऐसा लग रहा था कि जमीन देशी पिस्टल उगल रही है।

देखिए वीडियो-

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अन्तरराज्यीय गिरोह के पकड़े जाने के बाद लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है। पूना, ग्वालियर सहित जहाँ जहाँ से लिक मिल रहे हैं वहां पुलिस दल भेजकर जाँच कर रहे हैं। सिगनुर में मेटल डिटेक्टर के जरिये दबिश दी है। फिलहाल मौके पर 10 पिस्टल जमीन खोदकर निकाले हैं। कार्यवाही जाँच जारी है। आरोपी बंटी सिकलीगर की माँ, भाई और रिश्तेदारों की भी पुलिस तलाश कर रही है। सभी लोग फरार चल रहे हैं। माँ के बैंक  अकाउंट में बाहर से पैसा भी आया है। पश्चिम बंगाल से लिंक का भी पता लगाया जा रहा है। बैंक अकाउंट सहित पैसे के लेन देन के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। अवैध हथियार पूरे देश में सप्लाय तस्करी की खबर है।

पुलिस अवैध हथियार को लेकर अब लगातार कार्यवाही कर रही है। गिरोह से पूछताछ और जाँच में और भी खुलासे हो सकते हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मवीर सिंह (एसपी, खरगोन)-

Murders in City : एक महीने में दर्जनभर हत्याएं, कमिश्नरी बनने के बाद भी बदमाश बेलगाम!