राज्य सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई: 18 हजार करोड़ मूल्य की 21 हज़ार एकड़ भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त

426

भोपाल: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षों से शासकीय और निजी भूमि पर माफियाओं और गुंडों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तेजी से लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आज कैबिनेट बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन में बताया गया कि प्रदेश में पिछले 2 वर्षों में 21,502 एकड़ शासकीय एवं निजी भूमियों को भूमाफिया, गुण्डों और आदतन अपराधियों के अवेध अतिक्रमण/क़ब्ज़ों से ज़िला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया है। उक्त अवेध अतिक्रमण/क़ब्ज़ों की भूमियों का बाज़ार मूल्य लगभग रु 18,146 करोड़ है।

इसी प्रकार भूमाफिया, गुण्डों, आदतन अपराधियों के 12,640 अवेध निर्माण (मकान, दुकान, गोदाम, मैरिज गार्डन, अवेध फ़ैक्टरी आदि) नियमानुसार तोड़े/हटाए गए हैं। 188 भूमाफिया को NSA में निरुद्ध किया गया और 498 भूमाफ़िया को ज़िला बदर किया गया।