Big Action: इंदौर DM आशीष सिंह ने तीन अपराधियों को किया जिलाबदर

422
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

Big Action: इंदौर DM आशीष सिंह ने तीन अपराधियों को किया जिलाबदर

इंदौर: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के संतोष पिता बजेसिंह, सांवेर थाना क्षेत्र के दुर्गेश परमार पिता संतोष परमार तथा शिप्रा थाना क्षेत्र के मनोज उर्फ डबल पिता बजेसिंह सोलंकी शामिल है।

संतोष पिता बजेसिंह के विरुद्ध 18 प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके विरुद्ध लाठी एवं लकड़ी से मारपीट करना, रास्ता रोक कर गालियां देना एवं जान से मारने की धमकी देना, लूट करना, वाहन ट्रेक्टर व मोटर साईकिल चोरी करना, अवैध शराब का परिवहन व बेचना, जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है।

इसी तरह दुर्गेश परमार के विरुद्ध कुल 12 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है। इसके विरुद्ध जन सामान्य के साथ गंभीर किस्म के अपराध करना, आम लोगों का रास्ता रोककर मारपीट करना, जान से मारने की धौंस देना, गाली गलौच करना, अवैध वसूली, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार रखना, छेड़छाड़ आदि प्रकरण है।

इसी प्रकार मनोज उर्फ डबल पिता बजे सिंह सोलंकी के विरुद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित का रास्ता रोक कर अश्लील गालियां देना, डराना धमकाना, जान से मारने की धमकी देना, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देना, साथियों के साथ मिलकर चोरी करना, अवैध रूप से बिना लायसेंस के हथियार रखना आदि सहित कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध है।