Big Action of Administration – Precious 13 Bigha Government Land Encroachment Free: मुक्त जमीन का बाजार मूल्य है16 करोड़ 30 लाख रूपए!

384

Big Action of Administration – Precious 13 Bigha Government Land Encroachment Free: मुक्त जमीन का बाजार मूल्य है16 करोड़ 30 लाख रूपए!

साडा की 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह की 3 बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण मशीनों से कराए ध्वस्त

ग्वालियर:जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की लगभग 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह से जुड़ी बेशकीमती लगभग 3 बीघा सरकारी माफी की जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन, नगर निगम, साडा व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य लगभग 16 करोड़ 30 लाख रूपए आंका गया है।

WhatsApp Image 2024 04 05 at 18.50.29

एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह ने बताया कि साडा के सर्वे क्रमांक-630, 656 व 628/2 की लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा 43 भू-खण्डों पर अवैध रूप से कंक्रीट–लोहे के पिलर व नीम भरकर दीवारें बना ली गईं थीं। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के मदाखलत दस्ते व जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर बेजा कब्जे हटा दिए गए हैं। इसी तरह दरगाह बाबा कपूर से जुड़ी तीन बीघा बेशकीमती शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। साडा के अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन को सुरक्षित कर साडा की शासकीय भूमि होने से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, नायब तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह तोमर व श्री लाल सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी मदाखलत नगर निगम श्री अतिबल सिंह यादव, थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री जितेन्द्र सिंह तोमर व थाना पुरानी छावनी श्री विनय तोमर सहित दोनों थानों का पुलिस बल तथा साडा के उप यंत्री श्री नवल सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था।