Big Action Of CM: बोरवेल में मासूम की मौत- CM ने CEO और SDO को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

1199

Big Action Of CM: बोरवेल में मासूम की मौत- CM ने CEO और SDO को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

 

रीवा: रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने CEO जनपद त्योंथर एवं SDO पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

 

CM ने कहा कि मासूम मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दु:ख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

CM ने कहा कि पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दु:ख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए CEO जनपद त्योंथर एवं SDO पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

 

CM ने कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।