

Big Action Of Collector Indoreo:यातायात अवरुद्ध करने वाली 30 बसें जब्त
इंदौर : कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन,क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं यातायात विभाग द्वारा सड़को पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाली बसों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत मधुमिलन चौराहा, झाबुआ टॉवर, पिपलियाहाना, रिंग रोड , तीन इमली चौराहा एवं गंगवाल बस स्टैण्ड पर बसों की सघन चेकिंग की गई।
कार्यवाही में वाहनो के फ़िटनेस, परमिट बीमा, PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गए । बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की गई। दस्तावेज नहीं होने ,क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने ,परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों ,बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसो पर कार्यवाही कर 30 बसों को जब्त कर RTO कार्यालय इंदौर में रखा गया ।
साथ ही ट्रेवल्स,बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाए अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब ,निर्धारित स्थानों से भिन्न स्थानों से संचालित बसो की जब्ती की यह कार्यवाही लगातार जारी है।