Big Action Of ED: महादेव सट्टा एप मामले में मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा गिरफ्तार!

737

Big Action Of ED: महादेव सट्टा एप मामले में मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा गिरफ्तार!

भोपाल : महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़े आपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल ED ने महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल मे गिरफ्तार किया है। भोपाल ED, तलरेजा को आज रायपुर ED को सौंप सकती है।

WhatsApp Image 2024 03 01 at 13.42.44

बता दें कि, रायपुर ED को तलरेजा और रतनलाल जैन के पास से रतलाम के शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड मिला था। इसके बाद से ही ED दोनों की तलाश कर रहीं थी। वहीं आज भोपाल ED ने गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर लिया है।