Big Action Of Indore Collector: भू माफियाओं से करीब 500 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की शासकीय जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त
इन्दौर: इंदौर में आज भू माफियाओं के क़ब्ज़े से अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के अमले द्वारा नगर निगम के सहयोग से यह कार्यवाही कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में की गई।
इस कार्यवाही में तहसील राऊ स्थित ग्राम तेजपुर गड़बड़ी की अन्नपूर्णा मंदिर के समीप स्थित 4.967 हेक्टेयर शासकीय भूमि भू माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त की गई। इस भूमि का बाजार मूल्य 400 से 500 करोड़ रुपये अनुमानित है।
तहसील राऊ स्थित ग्राम तेजपुर गड़बड़ी स्थित भूमि सर्वे नंबर 56, 57, 58, 59, 99/1 कुल रकबा 4.967 हेक्टेयर जिसका लैण्डयूज पीएसपी एवं रेसीडेंशियल है। गाईड लाईन वेल्यू 118.21 करोड़ है तथा वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 400 से 450 करोड़ है। भूमाफियाओं द्वारा वर्ष 2000 से शासन द्वारा जारी परिपत्रो का गलत दुरूपयोग करते हुए इंदौर शहर के बीचोबीच स्थित भूमियों पर लगभग 25 खण्डहरनुमा छोटे-छोटे कमरे बना रखे थे जो कि लगभग लगभग 100 फीट दूर स्थित थे। उक्त कमरो में बिजली, पानी, सिवरेज लाईन, सड़क आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी।
अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अवैध कालोनी दिखाकर व्यवस्थापन का लाभ लेने के उद्देश्य से भूमियों को हड़पने का षड़यंत्र रचा जा रहा था तथा शासन को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर अवैध कालोनी के कोई भी साक्ष्य नहीं पाये गये।
Big Action: दुकान विशेष से किताबें और यूनिफार्म खरीदने पर बाध्य करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही
बताया गया कि वर्ष 2021 में तत्कालीन कलेक्टर श्री मनीषसिंह द्वारा भी अपने जांच प्रतिवेदन में उक्त भूमि पर कालांतर में किये गये अतिक्रमण को हटाया जाकर राज्य शासन के पक्ष में सुरक्षित किये जाने हेतु इंदौर संभागायुक्त को लिखा गया था।
आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश के परिपालन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राऊ श्री विनोद राठौर, तहसीलदार राऊ श्री नारायण नांदेडा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री धीरेश सोनी, राजस्व निरीक्षक श्री मनीष भार्गव, हल्का पटवारी अमन शुक्ला सहित नगर निगम के झोनल अधिकारी श्री नागेन्द्र भदौरिया एवं भवन अधिकारी श्री बबलू कल्याणे सहित अमले ने उक्त भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया तथा शासकीय बहुमूल्य भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।