Big Action Of Indore Collector:आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 7 आरोपियों को एक साथ किया गया जिलाबदर

231
Dewas DM's Action

Big Action Of Indore Collector:आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 7 आरोपियों को एक साथ किया गया जिलाबदर

इंदौर: इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सात आरोपियों को एक साथ जिलाबदर किया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदनखेड़ी निवासी शाबिर पिता भीखा पटेल, ग्राम काकवा निवासी रतन पिता मांगीलाल उर्फ मांगू सिंह उर्फ शंकर सिंह तथा ग्राम चांदनखेड़ी निवासी असलम पिता भीखा पटेल, चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीखेड़ी निवासी अरविन्द पिता उमरावसिंह, क्षिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सोलसिंधी निवासी देवीसिंह पिता चैनसिंह, बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतगढ़ रंगवासा निवासी हीरासिंह पति गणपतसिंह पंवार तथा खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम दुधिया चुनाभट्टी निवासी दीपक उर्फ टिंगू पिता गणेश कौशल शामिल है।

इन सभी आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का प्रयास, मारपीट, अश्लील इशारे करना, जमीन पर कब्जा करने, जान से मारने की धौंस देने, आगजनी करने सहित अनेक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।

इनकी आपराधिक प्रवृत्ति और लम्बे समय से अपराधों में संलग्नता को देखते हुए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इन्हें इंदौर जिले सहित इससे लगे हुए सीमावर्ती जिलों उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंड़वा जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है।